फ़ॉलोअर

बुधवार, 15 अगस्त 2012

स्वतंत्रता दिवस की बधाईयाँ और शुभकामनाएं ।

स्वतंत्रता दिवस की बधाईयाँ और शुभकामनाएं ।

आज हमारे निस्वार्थ स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों की आहुतियाँ उनके स्वप्न की सफलता की शुरुआत में बदली थीं ।

आइये उनके स्वप्न को आगे बढाएं । सिर्फ नाम के लिए स्वतंत्र न बने रहे स्वतंत्रता से जुडी जिम्मेदारियों को पूरा करें और उन देशभक्त शहीदों के स्वप्न को पूरा करने में अपना योगदान करें ।

स्व का अर्थ होता है अपना / स्वयं का / खुद का , और तंत्र का अर्थ होता है - system , प्रणाली, योजना 
इसी तरह से "स्वाधीन = स्व + अधीन", अर्थात अपने स्वयं के अनुशासन में ।

इसके विपरीत "पर = दूसरा " सो पराधीन और परतंत्र के अर्थ दूसरे के अनुशासन में दूसरों की प्रणालियों पर चलना 

तो स्व+तंत्र या स्व +अधीन का अर्थ उच्च्श्रन्खलता / गैर जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि स्वयं अपने discipline  से , अपनी प्रणाली को स्वयं सुचारू रूप से चलाना और प्रगति करना है ।

आइये हम सब इस प्रणाली को और मजबूत बनाएं ।
जय भारत, जय राष्ट्र , अमर रहे स्वतंत्रता ।

जय हिंद ।

12 टिप्‍पणियां:

  1. सिर्फ नाम के लिए स्वतंत्र न बने रहें, स्वतंत्रता से जुडी जिम्मेदारियों को पूरा करें और उन देशभक्त शहीदों के स्वप्न को पूरा करने में अपना योगदान करें ।

    जय भारत, जय राष्ट्र , अमर रहे स्वतंत्रता ।

    जय हिंद ।

    जवाब देंहटाएं
  2. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  3. सरल ढंग से समझा दिया आपने स्व-तंत्र का क्या अर्थ होता है।

    जवाब देंहटाएं
  4. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

    जिस समाज का प्रशासन, व्यवस्था, तंत्र उसी समाज द्वारा निर्मित, संचालित है वह स्वतंत्र है। यदि हर नागरिक को तंत्र के निर्माण, संचालन की समान आज़ादी है, उसकी सामाजिक, आर्थिक, नैतिक, धार्मिक, राजनीतिक ... मान्यताओं पर तंत्र का नियंत्रण और आघात नहीं होता और साथ ही वह स्वयं व्यवस्था और समाज के अन्य सदस्यों के साथ वैसा नहीं करता तो समाज स्वतंत्र है। स्वतंत्र समाज में प्रशासन के अधिकार न्यूनतम होते हैं, और अक्सर सुरक्षा आदि जैसे विषयों तक सीमित होते हैं। विशेषकर शिक्षा, सूचना, ज्ञान जैसे विषयों पर प्रशासकों का नियंत्रण न्यूनतम होता है और समाज के भीतर एक दूसरे के द्रोही व्यक्ति/समाज नहीं होते।

    जवाब देंहटाएं
  5. बिल्कुल,स्वाधीनता दिवस की बधायी और शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  6. अवश्य, कृतव्यों के कर्मयोगी बनना ही असल स्वाधीनता मनाना है।
    स्वतंत्रता दिवस की बधाई सह शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  7. सरल ढंग से समझा दिया आपने स्व-तंत्र का क्या अर्थ होता है।

    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  8. सरल ढंग से समझा दिया आपने स्व-तंत्र का क्या अर्थ होता है।

    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. thanks riyaz :)

      riyaz, the notes on 8086 lab are not here - they are on the following address - http://shilpa8086lab.blogspot.in - if you are logged in to your gmail account, then you can you can access them. please check out there

      हटाएं
  9. देर से सही पर हैप्पी स्वतंत्रता दिवस :)

    जवाब देंहटाएं