सौर मंडल ३ : धरती
धरती - हमारी धरती ।
जैसा किहम सब जानते हैं, धरती सौर मंडल का तीसरा ग्रह है । प्रामाणिक जानकारी के अनुसार यही एकमात्र ग्रह है जहां जल तरल रूप में रह सकता है क्योंकि तापमान इसके लिए उपयुक्त है । वैसे कई वैज्ञानिक दावों और खोजों के अनुसार अन्य ग्रहों पर भी जल के दूसरे रूप है - लेकिन तरल रूप में जल रहने योग्य तापमान सौर्य मंडल में और किसी ग्रह पर नहीं पाया जाता ।
माना जाता है कि धरती पर जीवन इसी तरल जल के कारण ही संभव हो पाया है ।
१. वैज्ञानिक विचारधारा कहती है कि जल और अन्य तत्वों के संयोजन से धरती पर जीवन प्रकट हुआ
और
२. धार्मिक विचारधारा कहती है कि पहले से जीवन था, लेकिन प्रकट न होकर सुशुप्त अवस्था में था । और वह जीवन सुशुप्त अवस्था में रहते हुए भी निर्जीव तत्त्वों को अपने प्राकट्य के लिए उपयुक्त रूप में आने को प्रेरित करता रहा , ढालता रहा । और इन्हें ढाल-ढाल कर इस जोड़ सामंजस्य तक ले आया कि , तत्त्व इस तरह के जोड़ बनाएं , जिसमे जीवन अपने लक्षण प्रकट कर सके ।
धरती पर atmosphere (वायुमंडल) , hydrosphere (जल मंडल) और lithosphere (ठोस धरामंडल) हैं । इन तीनों का जहां मिलन होता है - वह स्थिति जीवन के प्राकट्य (जन्म नहीं प्राकट्य) के लिए उपयुक्त होती है - इसे biosphere कहते हैं । ऐसी परिस्थितियों में जीवन जीवों के रूप में प्रकट होता है ।
---------------------------------------------------
पृथ्वी / धरती :
नाम : पृथ्वी / धरती
रेडियस (त्रिज्या ) : 6371 km
मास (द्रव्यमान ): 5.97x10^24kg
वोल्यूम (आयतन): 1.08 x 10^12 km^3
डेंसिटी (घनत्व): 5.515 g/cm^3
ग्रेविटी (गुरुत्वाकर्षण ): 1 g
तापमान : 287 K
एक दिन (अपनी धुरी पर घूमने का समय) : 1 earth days
एक वर्ष (सूर्य का एक चक्कर पूरा करने का समय) : 365.25 earth days
कक्षा (orbit ) का सेमी मेजर एक्सिस (बड़ा अक्ष) : 1 AU
वायुमंडल का कोम्पोजीशन (संरचना ):
78.08% नाइट्रोजन
20.95% ऑक्सीजन
1% भाप
कम मात्राओं में कार्बन दे ऑक्साइड, आर्गन आदि
---------------------------------------------------------
धरती का उपग्रह : चन्द्रमा
नाम : चन्द्रमा / मून / लूना
रेडियस (त्रिज्या ) : 1737.1 km
मास (द्रव्यमान ): 7.35x10^22kg
वोल्यूम (आयतन): 2.1958x10^10km^3
डेंसिटी (घनत्व): 3.3464g/cm^3
ग्रेविटी (गुरुत्वाकर्षण ): 0.16g
तापमान : 220 K
एक दिन (अपनी धुरी पर घूमने का समय) : 27.32 earth days
एक वर्ष (धरती का एक चक्कर पूरा करने का समय) : 27.32 earth days
(देखिएगा : दिन और वर्ष की अवधि बराबर है )
कक्षा (orbit ) का सेमी मेजर एक्सिस (बड़ा अक्ष) : 384399 km
---------------------------------------------------------
धरती - हमारी धरती ।
जैसा किहम सब जानते हैं, धरती सौर मंडल का तीसरा ग्रह है । प्रामाणिक जानकारी के अनुसार यही एकमात्र ग्रह है जहां जल तरल रूप में रह सकता है क्योंकि तापमान इसके लिए उपयुक्त है । वैसे कई वैज्ञानिक दावों और खोजों के अनुसार अन्य ग्रहों पर भी जल के दूसरे रूप है - लेकिन तरल रूप में जल रहने योग्य तापमान सौर्य मंडल में और किसी ग्रह पर नहीं पाया जाता ।
माना जाता है कि धरती पर जीवन इसी तरल जल के कारण ही संभव हो पाया है ।
१. वैज्ञानिक विचारधारा कहती है कि जल और अन्य तत्वों के संयोजन से धरती पर जीवन प्रकट हुआ
और
२. धार्मिक विचारधारा कहती है कि पहले से जीवन था, लेकिन प्रकट न होकर सुशुप्त अवस्था में था । और वह जीवन सुशुप्त अवस्था में रहते हुए भी निर्जीव तत्त्वों को अपने प्राकट्य के लिए उपयुक्त रूप में आने को प्रेरित करता रहा , ढालता रहा । और इन्हें ढाल-ढाल कर इस जोड़ सामंजस्य तक ले आया कि , तत्त्व इस तरह के जोड़ बनाएं , जिसमे जीवन अपने लक्षण प्रकट कर सके ।
धरती पर atmosphere (वायुमंडल) , hydrosphere (जल मंडल) और lithosphere (ठोस धरामंडल) हैं । इन तीनों का जहां मिलन होता है - वह स्थिति जीवन के प्राकट्य (जन्म नहीं प्राकट्य) के लिए उपयुक्त होती है - इसे biosphere कहते हैं । ऐसी परिस्थितियों में जीवन जीवों के रूप में प्रकट होता है ।
---------------------------------------------------
पृथ्वी / धरती :
नाम : पृथ्वी / धरती
रेडियस (त्रिज्या ) : 6371 km
मास (द्रव्यमान ): 5.97x10^24kg
वोल्यूम (आयतन): 1.08 x 10^12 km^3
डेंसिटी (घनत्व): 5.515 g/cm^3
ग्रेविटी (गुरुत्वाकर्षण ): 1 g
तापमान : 287 K
एक दिन (अपनी धुरी पर घूमने का समय) : 1 earth days
एक वर्ष (सूर्य का एक चक्कर पूरा करने का समय) : 365.25 earth days
कक्षा (orbit ) का सेमी मेजर एक्सिस (बड़ा अक्ष) : 1 AU
उपग्रह : 1 - चन्द्रमा
( आगे देखिये )
( आगे देखिये )
वायुमंडल का कोम्पोजीशन (संरचना ):
78.08% नाइट्रोजन
20.95% ऑक्सीजन
1% भाप
कम मात्राओं में कार्बन दे ऑक्साइड, आर्गन आदि
---------------------------------------------------------
धरती का उपग्रह : चन्द्रमा
नाम : चन्द्रमा / मून / लूना
रेडियस (त्रिज्या ) : 1737.1 km
मास (द्रव्यमान ): 7.35x10^22kg
वोल्यूम (आयतन): 2.1958x10^10km^3
डेंसिटी (घनत्व): 3.3464g/cm^3
ग्रेविटी (गुरुत्वाकर्षण ): 0.16g
तापमान : 220 K
एक दिन (अपनी धुरी पर घूमने का समय) : 27.32 earth days
एक वर्ष (धरती का एक चक्कर पूरा करने का समय) : 27.32 earth days
(देखिएगा : दिन और वर्ष की अवधि बराबर है )
कक्षा (orbit ) का सेमी मेजर एक्सिस (बड़ा अक्ष) : 384399 km
---------------------------------------------------------
सार्थक प्रस्तुति !
जवाब देंहटाएंआभार इस वैज्ञानिक पोस्ट के लिए..
जवाब देंहटाएं