धरती से अगली कक्षा में हैं (चौथा ग्रह ) मार्स / मंगल ग्रह ।
यह धरती से मिलता जुलता है । कई अवधारणायें कहती हैं कीस पर जीवन था लेकिन बाद में यह सूर्य से दूर चला गया जिसकी वजह से जीवन समाप्त हो गया । किन्तु कोई साक्ष्य नहीं हैं । धरती की ही तरह यहाँ रेगिस्तान ज्वालामुखी पहाड़, और ध्रुवीय हिमखंड हैं ।
यह लाल ग्रह भी कहलाता है क्योंकि इसके धरातल पर लोहे की बहुतायत से यह लाल रंग का प्रतीत होता है । वायुमंडल बहुत पतला है । इस पर सौर मंडल के सभी ग्रहों में सबसे ऊंचा पहाड़ ( ओलिम्पस मोंस) और गहरी खाई ( वेल्स मेरिनारिस) हैं । उत्तरी अर्धांश में ४% हिस्सा समतल बोर्लेअस बेसिन में है - जो की किसी इम्पेक्ट से बना माना जाता है ।
इसके दो उपग्रह हैं : फोबोस और दीमोस - जो दोनों ही गोलाकार न होकर इर्रेगुलर आकार के हैं । कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि ये क्षुद्र ग्रह थे जिन्हें मार्स ने अपने गुरुत्वाकर्षण से बाँध कर अपना उपग्रह बना लिया ।
ध्रुवीय प्रदेशों से आती रौशनी के बदलाव और रेखाओं के कारण पहले माना जाता था कि मार्स पर तरल पानी है और ये रेखाएं नदियाँ या सिंचाई की नहरें हैं । लेकिन मरिनर ४ की छवियों से ज्ञात हुआ की ये तापमान के बदलावों के चलते बने दृष्टिभ्रम भर हैं । लेकिन प्रोब्स ने यहाँ पानी के कण और अवशेष पाए हैं और आज माना जाता है कि कभी यहाँ बड़ी मात्रा में जल खंड थे।
आज मानव के भेजे ३ उपग्रह मार्स के आस पास कक्षाओं में हैं और दो सतह पर ।
नाम : मार्स / मंगल ग्रह
रेडियस (त्रिज्या ) : 3396.2 km
मास (द्रव्यमान ): 6.4185x10^23kg
वोल्यूम (आयतन): 1.6318 x 10^11 km^3
डेंसिटी (घनत्व): 3.9335 g/cm^3
ग्रेविटी (गुरुत्वाकर्षण ): 0.38 g
तापमान : 210 K
एक दिन (अपनी धुरी पर घूमने का समय) : 1.02 earth days
एक वर्ष (सूर्य का एक चक्कर पूरा करने का समय) : 686.98 earth days
कक्षा (orbit ) का सेमी मेजर एक्सिस (बड़ा अक्ष) : 1.52 AU
उपग्रह : 2 ( आगे देखिये )
वायुमंडल का कोम्पोजीशन (संरचना ):
95.32% कार्बोन डाय ऑक्साइड
2.7% नाइट्रोजन
1.6% आर्गन
0.13% ऑक्सीजन
---------------------------------
उपग्रह १ : फोबोस
त्रिज्या : 11 किमी
दिन: 0.31 धरती के दिन
वर्ष: 7.7
अक्ष : ९३७७ किमी
---------------------------------
उपग्रह २ :डीमोस :
त्रिज्या : 6.2 किमी
दिन: 1.26 धरती के दिन
वर्ष: 29.8
अक्ष : 23460 किमी
"यह सौर मंडल का सबसे नन्हा ग्रह है" -This is not correct. Mercury is smallest planet!
जवाब देंहटाएंhttp://www.universetoday.com/36649/planets-in-order-of-size/
you are right - it was a mistake
हटाएंi had written the radius in the mercury post and still made the mistake :(
thanks for pointing it out - i am correcting it now :)
आशीष जी बहुत ही सजग सावधान है, बहुत बहुत आभार उनका!!
हटाएंजी भैया।
हटाएंदरअसल मैं लिखने वाली थी की मरकरी के बाद यह सौर मंडल का सबसे नन्हा ग्रह है (प्लूटो के ग्रहों में शामिल न किये जाने के बाद)
पर बेध्यानी में यह लिख गयी। सुधार कर दिया है।
बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारी,आभार."महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी
जवाब देंहटाएं"
ग्रह अच्छे चल रहे है, और आज मंगल ही मंगल है। :)
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत आभार!!
मानवता का अगला पड़ाव
जवाब देंहटाएंअगला? या पिछला? या फिर न अगला न पिछला ?सिर्फ अटकलें और भ्रम?
हटाएंसुन्दर जानकारी | मुझे नहीं पता था | बताने के लिए शुक्रिया |
जवाब देंहटाएंकभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
Tamasha-E-Zindagi
Tamashaezindagi FB Page