फ़ॉलोअर

सोमवार, 15 अप्रैल 2013

सौर मंडल २ मरकरी और वीनस

सौर मंडल २

मरकरी और वीनस (इस श्रंखला में मैं अंग्रेजी नामों का ही प्रयोग कर रही हूँ )

सौर मंडल के भीतरी ग्रह हैं : मरकरी और वीनस । "भीतरी" इसलिए कि इनकी कक्षाएं (ऑर्बिट) सूर्य और धरती की कक्षा के बीच हैं, अर्थात ये दोनों हमारे मुकाबले में सौर मंडल में भीतर की तरफ पड़ते हैं ।

ये दोनों ही अत्यधिक गर्म ग्रह हैं । सूर्य के पास होने के कारण आमतौर पर मन में आता है की मरकरी सबसे गर्म ग्रह होगा - लेकिन ऐसा है नहीं । वीनस मरकरी की अपेक्षा सूर्य से दूर होते हुए भी इससे कहीं अधिक गर्म है (नीचे तापमान देख सकते हैं आप इन दोनों के)  । ऐसा क्यों ?

क्योंकि, वीनस के वायु मंडल में कार्बन डाय ऑक्साइड अधिक है - जो "ग्रीन हाउस गैस" है और गर्मी को जकड लेती है, बाहर जाने ही नहीं देती  । (कुछ याद आता है ? धरती के पर्यावरण विद लगातार बढ़ते प्रदूषण और इस कार्बन डाय ऑक्साइड के कारण ग्लोबल वार्मिंग और ध्रुवीय हिमखंडों के पिघलने की चेतावनियाँ दे रहे हैं - यदि हम न संभाले तो ?)
आइये इन दोनों के बारे में जानें :

------------------------------------------
मरकरी :


नाम : मरकरी
रेडियस (त्रिज्या ) : 2439.7 km
मास (द्रव्यमान ):  3.3 x 10^23 kg
वोल्यूम (आयतन):  6.08 x 10^10 km^3
डेंसिटी (घनत्व):  5.457 g/cm^3
ग्रेविटी (गुरुत्वाकर्षण ): 0.38 g
तापमान :  340 K = 67 डिग्री सेंटीग्रेड या सेल्सियस
                           (केल्विन तापमान = सेल्सियस तापमान + २७३ )
एक दिन (अपनी धुरी पर घूमने का समय) : 58.64 earth days
एक वर्ष (सूर्य का एक चक्कर पूरा करने का समय) : 87.96 earth days


कक्षा (orbit ) का सेमी मेजर एक्सिस (बड़ा अक्ष) : 0.38 AU
उपग्रह : कोई उपग्रह नहीं 

वायुमंडल का कोम्पोजीशन (संरचना ):
     42% oxygen
     29% sodium
     22% hydrogen
     6% helium
     0.5% potassium
------------------------------------------

------------------------------------------
वीनस :

नाम : वीनस
रेडियस (त्रिज्या ) :  6051.8 km
मास (द्रव्यमान ):   4.8685 x 10^24 kg
वोल्यूम (आयतन):   9.28x10^11 km^3
डेंसिटी (घनत्व):   5.243 g/cm^3
ग्रेविटी (गुरुत्वाकर्षण ): 0.91 g
तापमान :   735 K  

एक दिन (अपनी धुरी पर घूमने का समय) : (-) 243.01 earth days
एक वर्ष (सूर्य का एक चक्कर पूरा करने का समय) : 224.70 earth days
कक्षा (orbit) का सेमी मेजर एक्सिस (बड़ा अक्ष) : 0.72 AU
उपग्रह : कोई उपग्रह नहीं
-----------------------------------------

वायुमंडल का कोम्पोजीशन (संरचना ):
         96.5% carbon di oxide 
         3.5% nitrogen

         बहुत कम मात्रा में सल्फर डाय ऑक्साइड ,पानी की भाप, आर्गन , हीलियम , नियोन । 

2 टिप्‍पणियां: