अनुवाद आभार श्री गिरिजेश राव जी ।
जैसा कि हम सब जानते ही हैं, हम जिस धरती पर जी रहे हैं वह सौर मंडल का एक ग्रह है । आइये इस सौर मंडल के सदस्यों को एक एक कर के जानें ।
परिवार का मुखिया कौन ? जो सबकी आवश्यकताओं की आपूर्ति करे, सब को एक अदृश्य आकर्षण से बाँध कर रखे फिर भी खुला भी छोड़े रहे । आकर्षण ऐसा कि बिना डोर के भी सभी सदस्य एक दूजे के साथ रहे । कुछ बच्चे अकेले हों तो कुछ के अपने कुनबे भी हों जो उनके साथ रहते हुए बड़े परिवार के भी सदस्य हों ।
इस परिभाषा के अनुसार सूर्य जी हमारे सौर्य मंडल के परिवार का मुखिया अवश्य ही कहला सकते हैं - नहीं ?
आइये आज इनसे परिचित हों ।
नाम : सोल
रेडियस (त्रिज्या ) : 696342 km
मास (द्रव्यमान ): 1.983x10^30 kg
वोल्यूम (आयतन): 1.412x10^18 km^3
डेंसिटी (घनत्व): 1.408x10^3 kg/m^3
ग्रेविटी (गुरुत्वाकर्षण ): 27.94 g
तापमान : 5778 K
उम्र : ४.५७ बिलियन वर्ष
कोम्पोजीशन (संरचना ):
73% हायड्रोजन
24% हीलियम
0.77% ऑक्सीजन
और इनसे कम मात्रा में कुछ कार्बन, आयरन, नियोन, नाइट्रोजन, सिलिकॉन, मैग्नीशियम , सल्फर ।
ग्रह : ९ (अब आठ)
एस्टेरोइड बेल्ट में दो बड़े पिंड जिनके नाम कम ही लोग जानते हैं : वेस्ता और सेरेस
कल मरकरी पर बात करूंगी ।
http://navgrah.wordpress.com/
जवाब देंहटाएंआशीष जी आपका बहुत आभार इस लिंक के लिए। कमाल की जानकारीपूर्ण श्रंखलायें लिखते हैं आप।
हटाएंइससे पहले जब मैं मेटर एवं एंटी मेटर पर लिखने लगी तब आपकी श्रंखला देख वह श्रंखला ही रोक दी। क्योंकि उसके आगे कुछ लिखने को बचा ही नही था :) :) :)
शुक्र है कि इस बार यह करने की आवश्यकता नही क्योंकि इस श्रंखला में मैं बहुत बुनियादी जानकारी तक सीमित रहूंगी।
फिर से आभार इस लिंक के लिए।
We have one point agenda "Make scientific content available in Hindi as much as possible". :-)
जवाब देंहटाएंtrue - you are right of course - there is so much to do, so much to share ...
हटाएंand ashish ji - you are really doing WONDERFUL work - and also the translated veda verses too - i feel overwhelmed with you contribution.
wish more people were doing the same kind of good work as you are
thanks for enriching the hindi blog world